फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आगाज हो चुका है और कल के हुए मैच में पिछली बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को मेक्सिको ने 1-0 से हरा दिया. 1982 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब जर्मनी को अपने ओपनिंग मैंच में हार मिली है. हिरविंग लोजानो के गोल ने मेक्सिको के फैंस में ऐसा उत्साह भर दिया कि मेक्सिको में आर्टिफिशियल भूकंप आ गया.
मेक्सिको के जियोलॉजिकल और एट्मॉस्फेरिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया कि सुबह के 11 बजकर 32 मिनट पर जब लोजानो ने जर्मनी के गोल पोस्ट में गोल मारा तो एक झटका देखा गया जो काफी तेज था.
आपको बता दें कि जिस एजेंसी ने इस चीज की रिपोर्ट की थी उसने बताया कि एक ऐसा बिल्कुल मुमकिन है क्योंकि गोल सेलिब्रेशन के बाद एक साथ कई फैंस जमीन पर कूदने लगे थे. वहीं मेक्सिको शहर में इन झटकों को तकरीबन दो सेंसर्स ने कैच किया.
1982 के बाद पहली बार अपना ओपनिंग मैच हारा जर्मनी
जर्मनी और मेक्सिको के बीच खेले गए मैच में ऐसा पहली बार हुआ है जब 1982 के बाद जर्मनी अपना पहला मैच हारी है. इससे पहले अपने चारों मैचों में जर्मनी को कुल 20-2 से मैच में जीत मिली है.
रिपोर्ट के अनुसार मेक्सिको पुलिस ने एंजल ऑफ इंडिपेंडेस स्मारक का घेराव कर दिया है जहां मेक्सिको के फुटबॉल फैंस ने बड़ी तादाद में जर्मनी के खिलाफ गोल होने के बाद जश्न मनाया था. गोल होते ही जहां कई फैंस कूदने लगे वहीं कई लोग गाड़ियों को हॉर्न भी बजाने लगे. साथ में कुछ लोग ऐसे जश्न में डूबे की सड़कों पर मेक्सिको का झंडा और जर्सी पहन कर पूरे शहर में झूमने लगे.