Thursday , January 9 2025

फेसबुक पर नहीं मिला रिप्लाई तो युवती के घर पहुँचा सनकी, ली जान

murderइंदौर। यहां एक युवती को फसबुक पर फ्रैंड बनाना भारी पड़ गया। एक सनकी युवक ने फेसबुक युवती का रिप्लाई नहीं मिलने पर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। युवक ने लडक़ी की मां पर भी हमला किया और उसके बाद दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। फर्जी आयडी से करता था चैट – 

– 17 वर्षीय पीड़िता (प्रिया) मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा थी। किसी लड़की के नाम से फर्जी आयडी बना गीता नगर निवासी एक युवक (अमित यादव उर्फ अथर्व) जिसकी आयु (24) से फेसबुक पर दोस्ती हो गई ।

– जब युवती को इस बात का पता चला। तब उसने युवक से संपर्क तोड़ लिया था। जिसके बाद आरोपी ने 26 सितंबर को संदेश भेजा कि वह उससे मिलने आ रहा है। लेकिन उसने साफ तौर से मना कर दिया।

12 वार किए वार –

– वह आज उसके घर पहुंचा और इस बात को लेकर झगडऩे लगा कि उसने उससे फेसबुक पर चैट बंद क्यों कर दी। कहासुनी के बाद आरोपी युवक ने युवती पर चाकूओं से लगातार 12 बार वार कर मौत के घाट उतार दिया ।

– बेटी की चीख सुन उसकी मां दौड़ कर आई तो आरोपी ने उनको भी चाकू से घायल कर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

– घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। छलांग लगाने के कारण उसके पैर की हड्डी टूट गयी। आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com