हैदराबाद। तेलंगाना में सरकार बनाने वाली टीआरएस ने इस साल दुनियाभर में रह रहे तेलंगाना मूल के लोगों को जोड़ने की एक नई मुहिम शुरु की है। तेलंगाना के त्यौहार बतकम्मा के जरिए टीआरएस तेलंगाना मूल के लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश कर रही है। तेलंगाना केे मुख्यमंत्री केसीआर की सांसद बेटी के. केविथा 10 दिन तक चलनेे वाले इस त्यौहार के दौरान पूरी दुुनिया में घूमी और तेलंगाना मूल के लोगों के साथ बतकम्मा मनाया।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री की सांसद बेटी के. कविथा ने ऑस्ट्रेलिया के सि़डनी शहर में तेलंगाना मूल के लोगों के साथ बतकम्मा मनाया। जिसमें सैकड़ों महिलाओं के साथ फूलोे से बने बतकम्मा की पूजा की और गीत गाए गए। बतकम्मा के जरिए तेलंगाना सरकार की कोशिश तेलंगाना मूल के विदेशों में बसे लोगों को राज्य में निवेश के लिए आकर्षित करना है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal