Monday , January 6 2025

बरेली मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से कुमुद गंगवार कांग्रेस प्रत्याशी

rajjjलखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने शाहजहांपुर निवासी कुमुद गंगवार को बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

वह आगामी 16 जनवरी को अपना नामांकन बरेली में दाखिल करेंगे, जबकि मतदान तीन फरवरी को होगा।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आरए. प्रसाद ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी कुमुद गंगवार उच्च शिक्षित एमएससी. डिग्रीधारक हैं तथा राजनैतिक पृष्ठिभूमि के हैं। इनकी माताजी पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रही हैं।

उन्होंने बताया कि बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में नौ जनपद, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने उपरोक्त निर्वाचन में कांग्रेस प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने के लिए बरेली व मुरादाबाद मण्डल के नौ जिलों के सभी जिला व शहर अध्यक्षों सहित वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को पूरी ताकत के साथ जुटने का निर्देश दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com