बर्फबारी के कारण शिमला जिले के कुफरी और छबड़ा के बीच फंसे लखनऊ के 87 लोगों को मंगलवार को सुरक्षित बचा लिया गया। इनमें 70 छात्र थे।शिमला के पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि लखनऊ के एक संस्थान के छात्र और कर्मचारी दो बसों में सवार होकर हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर पहुंचे।

भारी बर्फबारी के कारण वे कुफरी और छबड़ा के बीच फंस गए। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव डीसी राणा के अनुसार, ऊपरी शिमला और ऊपरी मनाली की सड़कें भारी बर्फबारी के बाद बंद हो गई हैं।
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					