चौतरफा खरीदारी के दम पर शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 28200 के ऊपर तक दस्तक दी थी, तो निफ्टी 8684.3 तक पहुंच गया था। अंत में सेंसेक्स 28150 के आसपास बंद हुआ है, तो निफ्टी 8670 के ऊपर टिक गया है।मिडकैप शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 12750 के ऊपर बंद हुआ है। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी सुस्ती का माहौल रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर 12214 के स्तर पर बंद हुआ है।बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 293 अंक यानि 1 फीसदी की मजबूती के साथ 28152.4 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 80 अंक यानि करीब 1 फीसदी बढ़कर 8672 के स्तर पर बंद हुआ है।बैंकिंग, मेटल, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त नजर आई है। बैंक निफ्टी 1.75 फीसदी बढ़कर 18963.7 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 6 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.75 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, आइडिया सेल्यूलर, सिप्ला, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और एचयूएल 2.8-0.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal