Wednesday , January 8 2025

बिजली कर्मचारियों का एक विधायक होना चाहिए : राज्यमंत्री पााटिल

677मुंबई। राज्य के विधानसभा में जिस तरह शिक्षक व स्नातक मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनते हैं, उसी तरह बिजली कामगारों के प्रश्न विधानसभा में उपस्थित करने के लिए बिजली कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि विधान परिषद में होना चाहिए। यह मत राज्य के सहकार राज्यमंत्री गुलाब राव पाटिल ने जलगांव में व्यक्त किया है।

राज्य बिजली कामगारों का सम्मेलन जलगांव में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन का उदघाटन सहकार राज्यमंत्री गुलाबराव पाटिल के हाथों किया गया। उसके बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए पाटिल ने कहाकि बिजली कामगारों के प्रश्न विधानसभा में उपस्थित करने के लिए बिजली कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि विधान परिषद में होना चाहिए। इससे पूर्व अपनी प्रस्तावना में संगठन के महासचिव सैयद जहिरोद्दीन ने कहा कि बिजली कंपनियां व सहकार विभाग का नाता काफी मजबूत है। क्योंकि, बिजली कामगारें की आर्थिक जरुरत पूरी करनेवाली सहकारी पतसंस्था पूरे राज्य में कार्यरत है। लेकिन, पत संस्था की वसूली को लेकर कुछ समस्याएं हो रही हैं। महावितरण कंपनी ने परिपत्रक जारी कर कर्मचारियों के अंतिम अदायगी से पतसंस्था का कर्ज कटौती करने से इंकार किया है, जिससे पतसंस्था को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड रहा है। इसलिए सहकार मंत्री के नाते गुलाब पाटिल से सहकार आयुक्त द्वारा बिजली कंपनी को आदेश देकर पूर्व की तरह कर्मचारियों के अंतिम अदायगी में से कर्ज की बकाया वसूली करने की पध्दति शुरु करने का आदेश देने की मांग महासचिव सैयद जहिरोद्दीन ने की है। उन्होंने कामगारों को पेंशन योजना लागू करना, तांत्रिक कामगारों से वसूली के नाम पर 24 घंटे काम कराकर लेने जैसे आरोप बिजली विभाग प्रबंधन पर लगाया है। मंच पर महावितरण के जलगांव परिमंडल के मुख्य अभियंता जेएस पारधी, अधीक्षक अभियंता संजय अकोडे, इन्फ्र ा सांलुके, संगठन के महासचिव सैयर जहिरोद्दीन, डीएन देवकते, आरपी थोरात उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com