रामगढ़।गोला के कमता स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक्स लिमिटेड में गुरुवार को कंपनी के दिन की पाली के तकरीबन पांच सौ मजदूरों ने हड़ताल की । इस दौरान हड़ताल कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाये और जमकर हंगामा किया, जिसके बाद प्रबंधन ने प्रशासन का सहायता लेते हुए गोला पुलिस को मौके पर बुलाया मगर मजदूर अपने विभिन्न मांगों को लेकर अड़े रहे।
मजदूरों ने बताया कि इससे पूर्व 25 जून 2015 को ही प्रबंधन ने लिखित देते हुए कहा था कि वेतन की तिथि निश्चित होगी, बोनस दिया जायेगा। पर अब तक कुछ भी मजदूरों को नहीं दिया गया है।
इधर प्रबंधन ने बताया कि प्रबंधन हर साल सभी कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती है। हड़ताल में गए मजदूरों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कंपनी मजदूरों को संगठित नहीं होने देती है।