ब्रसेल्स। बेल्जियम ने राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच मार्क विलमोट्स को बर्खास्त कर दिया है। विलमोट्स का करार 2018 में समाप्त होना था लेकिन रॉयल बेल्जियन फुटबाल एसोसिएशन ने आधिकारिक बयान में कहा कि उसने विलमोट्स के साथ मिलकर करार को समाप्त कर दिया है। रॉयल बेल्जियन फुटबाल एसोसिएशन ने कहा है कि विलमोट्स की देखरेख में टीम अपेक्षित परिणाम नहीं हासिल कर सकी। वैसे विलमोट्स की देखरेख में बेल्जियम की टीम ने फीफा रैंकिंग में 54वें स्थान से पहले स्थान तक का सफर तय किया। इस दौरान उसने 51 में से 34 मैच जीते।