लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को बकिंघम पैलेस में अपने फूलों से सज्जित बगीचे की देख रेख के लिए लिए एक फुल टाइम माली की तलाश है। आपको बता दें इस माली की तनखा 16,500 पाउंड्स यानी 14 लाख रुपए में होगी । इस लाखो की तनखा के साथ ही उसे रहने की सुविधा भी दी जाएगी। यह जानकारी महारानी और राजपरिवार के सेवक रॉयल हाउसहोल्ड ने अपनी वेबसाइट पर खुद दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘कुशल मालियों की इस छोटी सी टीम में शामिल होकर आप यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे कि शाही बगीचा और बकिंघम पैलेस एवं सेंट जेम्स पैलेस के आसपास के क्षेत्र बेहतरीन ढंग से सुंदर बने रहें।’
क्या क्या होंगी जिम्मेदारी –
माली की यह जिम्मेदारी होगी की बगीचे की सालभर देखभाल हो साथ ही साथ घास की कटाई, सिंचाई, खाद डालना आदि पर भी उसकी विशेष नज़र होगी । इसके अलावा उसमें और भी कई खूबियों की दरकार है, जिनमें यूके. का ड्राइविंग लाइसेंस और खेलों के टर्फ लेवल 2 की औपचारिक योग्यता शामिल है। कर्मचारी को साल की 33 छुट्टियों के अलावा, पेंशन स्कीम, भोजन, ट्रेनिंग आदि की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है।