लंदन: ब्रिटेन के गृह मंत्री ने कहा कि सैलिसबरी में नर्व एजेंट रसायन से पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपाल और उनकी बेटी यूलिया पर हमला करने वाले दोनों रूसी एजेंट को रूस से बाहर निकलते ही गिरफ्तार किया जाएगा.
ब्रिटेन ने रूस जीआरयू मिलिट्री एजेंसी के दो कथित एजेंट को पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपाल और उनकी बेटी यूलिया पर नर्व एजेंट रसायन हमले का संदिग्ध माना है. ब्रिटेन इस हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराता है लेकिन रूस इस आरोप से इंकार करता रहा है. गृह मंत्री साजिद जाविद ने रविवार को कहा कि जीआरयू को रूस सरकार के शीर्ष स्तर से आदेश मिलते हैं.
जाविद ने स्वीकार किया कि ये दोनों व्यक्ति ब्रिटेन की पहुंच से बाहर हैं. उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘ अगर वह दोनों कभी भी रूस से बाहर निकलते हैं तो ब्रिटेन और उनके सहयोगी दोनों को गिरफ्तार कर लेंगे और सजा के लिए पेश करेंगे. ‘