कोलकाता। नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा ने कडा प्रहार किया।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि नोटबंदी की वजह से ममता बनर्जी का सारा काला पैसा नष्ट हो गया जिससे हताश होकर वे पीए के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि ममता ने पीएम के फैसले को लेकर देश भर में आग लगाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहीं।
नोटबंदी के फैसले से लंबे समय से जमा कर रखा गया ममता का सारा काला धन बरबाद हो गया। इसीलिए हताशा में ममता अनाप-शनाप बयान दे रही हैं। देश में राष्ट्रपति शासन लगाने की ममता की मांग को अनुचित अप्रासंगिक करार देते हुए राहुल सिन्हा ने कहा कि देश की जनता ने भारी बहुमत से इस सरकार को जनादेश दिया है।
ममता इस तरह के बयान देकर जनता का अपमान कर रही हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को ममता ने एक संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी को हटा कर उनकी जगह आडवाणी, जेटली, राजनाथ या किसी अन्य के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की थी।
इस पर राहुल सिन्हा का कहना था कि भाजपा ममता की पार्टी नहीं है। भाजपा को क्या करना है यह भाजपा ही तय करेगी। ममता अपनी पार्टी का सही संचालन करें यही उनके लिए बेहतर होगा।