इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की सीमा से लगी चौकियों पर तालिबान द्वारा आतंकी हमला किए जाने की आशंका का अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा पुख्ता कर दी है। पंजाब प्रांत के आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) ने मुख्य सचिव को एक पत्र भेजकर कहा है कि तालिबान 13 से 15 अगस्त के बीच वाघा या गांडा सिंध सीमा चौकियों पर हमले का मंसूबा बना रहा है। उसने दावा किया कि तालिबान के भगोड़े सरगना मौलाना फजलुल्ला ने सीमा चौकियों पर स्वतंत्रता दिवस परेड पर हमले के लिए दो आत्मघाती हमलावरों को जिम्मा सौंपा है। सीटीडी ने कहा, ‘‘किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अति सतर्कता और सुरक्षा संबंधी कदमों को पुख्ता करने का सुझाव दिया गया है।’’ दोनों क्रॉसिंग लाहौर के निकट हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal