नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके एक्टर इरफान खान जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘इन्फर्नो’ में नजर आने वाले हैं। उनका कहना है कि हॉलीवुड फिल्में भारतीय फिल्म जगत को कड़ी चुनौती दे रही हैं।
इरफान ने कहा, ‘हॉलीवुड हफ्ते दर हफ्ते बढ़ता जा रहा है। इससे भारतीय फिल्मों पर प्रभाव पड़ रहा है। जिस तरह से यह सब चल रहा है, मुझे लग रहा है कि हॉलीवुड जल्द ही मार्केट पर अपना कब्जा जमा लेगा। भारतीय फिल्म जगत के लिए यह मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है।’बॉलीवुड और हॉलीवुड में काम करने को लेकर इरफान का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड हो या हॉलीवुड दोनों में काम करने में आनंद आता है। वह अपने काम को तवज्जो देते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal