मुलापाडू । वेदा कृष्णामूर्ति के अर्धशतक और बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड के चार विकेट की मदद से भारतीय महिलाओं ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 15 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3 । 0 से जीत ली।
भारतीय महिला टीम ने छह विकेट पर 199 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 49 । 1 ओवर में 184 रन पर आउट हो गई।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 । 5 ओवर में तीन विकेट 52 रन पर गंवा दिये थे।
कृष्णामूर्ति : 71 : और हरमनप्रीत कौर : 19 : ने चौथे विकेट के लिये 51 रन जोडकर पारी को संभाला। कृष्णामूर्ति ने सिर्फ 79 गंेद की अपनी पारी में 10 चौके लगाये।
देविका वैद्य ने 45 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये जबकि झूलन गोस्वामी ने 16 गेंद में 18 रन जोडे। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मध्यक्रम में तीन बल्लेबाज रन आउट हो गए।
काइसिया नाइट : 55 : और हेली मैथ्यूज : 44 : ने सर्वाधिक रन बनाये। यह श्रृंखला आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है लिहाजा 3 । 0 से जीतने पर भारत को दो अंक मिले।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal