लंदन। भारतीय मूल के लंदन में रहने वाले 10 वर्षीय ध्रुव तलाती ने आईक्यू टेस्ट में अब तक के सबसे ज्यादा अंक हासिल कर पूरी दुनिया में नाम कमा लिया है। दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी आईक्यू टेस्ट सोसाइटी मेनसा टेस्ट में ध्रुव ने यह स्कोर हासिल किया हैं। इस आईक्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही है कि ध्रुव ने इस टेस्ट में अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। ध्रुव ने आईक्यू टेस्ट में 162 अंक हासिल किए हैं। ध्रुव ने यह अंक पाकर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा दिमाग वाले इंसान का खिताब अपने नाम कर लिया है। लंदन में रहने वाले ध्रुव तलाती ने मेन्सा का कैटल थर्ड-बी पेपर पिछले महीने जुलाई में दिया था, जहां ध्रुव ने दिग्गज वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और हॉकिंग से भी 2 अंक ज्यादा हासिल किए हैं। इसके साथ ही 10 साल का ध्रुव दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो गया है, जिन्होंने ना सिर्फ सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया, बल्कि सबसे ज्यादा दिमाग वाले इंसान का ख़िताब भी हासिल किया। ध्रुव लंदन के बार्किंगसाइड के फुलवुड प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं। टेस्ट के दौरान ध्रुव को 150 सवाल का सामना करना था। टेस्ट में एडल्ट के लिए अधिकतम स्कोर 161 और 18 से कम उम्र के बच्चों के लिए 162 है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal