म्यांमार । म्यांमार और पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। असम के गुवाहाटी में भी भूकंप महसूस किए जाने की ख़बर है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 पैमाने मापी गई है। भूकंप शाम 4:05 बजे आया। भूकंप का केंद्र जमीन 91 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए । लोगों का कहना है कि उन्होंने करीब 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। खबरों के मुताबिक कोलकाता में झटके महसूस किए जाने के बाद मेट्रो सेवा को रोक दिया गया। झारखंड की रजाधानी रांची समेत अन्य हिस्सों में भी ये झटके महसूस किए गए।
