Sunday , January 5 2025

भेल ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए अंतिम लाभांश दिया

 

bbbनई दिल्ली। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि भेल ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए शेयरधारकों को उनकी शेयर-पंूंजी पर 20 प्रतिशत की दर से अंतिम इक्विटी लाभांश दिया है।

कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार उसने वर्ष 2015-16 के लिए शेयरधारकों को कुल 98 करोड रपए का लाभांश दिया है.इसेक साथ ही भेल ने 1976-77 से लगातार निवेशकांे को लाभांश देने का सिलसिला कायम रखा है।कंपनी ने एक बयान मंे कहा कि 2015-16 के लिए कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी के अनुसार 61.7 करोड रपये के अंतिम लाभांश का चेक भेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अतुल सोबती ने यहां केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अनंत जी गीते को सौंपा। इस अवसर पर कंपनी के कई निदेशक और मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।

इस मौके पर भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो, भेल के निदेशक मंडल के सदस्यांे के अलावा भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार पिछला वित्त वर्ष उसके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा पर उसने इस दौरान 15,059 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं को चालू किया जो अब तक सर्वाधिक वार्षिक रिकार्ड है। इसी दौरान उसे गहन प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में 43,727 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के आर्डर मिले। कंपनी के पास वर्ष के अंत में आगे क्रियान्वयन के लिए कुल 1,10,730 मेगा वाट क्षमता के आर्डर थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com