अक्सर लोग कहते हैं कि बिगड़ा हुआ मंगल हमेशा अमंगल ही करता है। अगर ज्योतिष शास्त्रों की भी मानें तो मंगल को सर्वाधिक क्रूर ग्रह बताया गया है। कालपुरुष सिद्धांत के अनुसार कुंडली का पहला और आठवां भाग मंगल की ओर से जन्म लेता है।
कुंडली के चौथे भाव में मंगल नीच फल देता है व दसवें भाव में सर्वश्रेष्ठ बल मिलता है। कुंडली का चौथा भाव घर-परिवार को संबोधित करता है तथा आठवां भाव व्यक्ति की आयु का निर्माण करता है। जब कभी भी मंगल व्यक्ति के चौथे भाव पर अपना असर दिखाता है तो व्यक्ति के घर-परिवार में अमंगल होने लगता है।
ऐसे में मंगलवार को इन कामों का त्याग कर आप अपने पारिवारिक जीवन को खुशहाल बना सकते हैं…यह करने से बचेंनेल कटर का इस्तेमाल न करें।बाल न कटवाएं। धार वाली चीजें न खरीदें।घर की दक्षिण दिशा में कैंची अथवा धार वाली चीजें न रखें।किचन में सब्जी-रोटी को जलने न दें।मांसाहार को घर में न पकाएं।
यह करें तो रहेंगे खुशहाल भगवान हनुमानजी पर गुड़ का भोग लगाकर लाल गाय को खिलाएं।हनुमान जी के चित्र पर चमेली के तेल का दीपक करें।लाल रंग का रुमाल अपनी जेब में रखें।गरीबों को भोजन कराएं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal