कानपुर देहात । रक्षाबंधन के त्योहार पर एक परिवार की खुशी अचनानक मातम में बदल गई। देर रात सोते समय मकान ढह गया और उसमें दबकर चार लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के किशौरा गांव में कुवर लाल की बेटी खुशबू अपने आठ माह के मासूम बच्चे के साथ अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए अपने मायके आई हुई थी। देर रात जब पूरा परिवार घर में सो रहा था तभी मकान की छत ढह गई। आस-पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक तीन बच्चे आर्यन, हर्षित और प्रिया समेत कुबर लाल की बेटी खुशबू की मलबे में दबकर मौत हो गई।
वहीं ग्रामीणों ने परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला और घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal