कोलकाता। यूरोपीय देशों की यात्रा से लौटीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्र को जमानत पर चुप्पी साध ली। हवाई अड्डे पर पहुंचीं मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने श्रीमदन मित्र को जमानत पर ममता ने साधी चुप्पी मित्र की जमानत के बारे में पूछा था।श्री मदन मित्र को अदालत से शुक्रवार को जमानत मिली थी। जमानत मिलने पर तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा था कि पार्टी उनके साथ खडी है। जमानत मिलने की खबर पाकर पार्थ चटर्जी अदालत भी गए थे। मुख्यमंत्री यूरोपीय देशों की यात्रा पर एक सप्ताह से ज्यादा समय तक रहीं। मदर टेरेसा को संत की उपाधि प्रदान किए जाने वाले समारोह में शामिल होने के लिए सीएम दो सितम्बर को रोम पहुंचीं थीं। चार सितम्बर को वेटिकन में मदर टेरेसा को संत की उपाधि दी गई। रोम से मुख्यमंत्री जर्मनी चली गई। जर्मनी के म्यूनिख में उद्योगपतियों के सम्मेलन को संबोधित कर उन्होंने राज्य में निवेश का प्रस्ताव दिया। मुखयमंत्री ने बीएमडब्लयू प्रबंधन को भी राज्य में निवेश का आमंत्रण दिया है। मुख्यमंत्री के साथ विदेश यात्रा पर सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सांसद सुदीप बनर्जी, राज्य के वित मंत्री अमित मित्र, मेयर शोभन चटर्जी सहित अन्य प्रतिनिधि गए थे