चेन्नई | महिला आईटी कर्मी की हत्या के मामले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज चेन्नई लाया गया और एक सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।पुलिस ने बताया कि पी. रामकुमार 24 को एक मेडिकल टीम के साथ और पुलिस सुरक्षा में तिरूनेलवेली राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक एंबुलेंस में लाया गया और सुबह के समय राजकीय रोयपेत्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेट्रोपॉलिट मजिस्ट्रेट एस गोपीनाथन उसे देखने अस्पताल पहुंचे और उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।यहां नुंगमबक्कम रेलवे स्टेशन पर 24 जून को हुई एस स्वाति की हत्या के मामले में रामकुमार को एक जुलाई को तिरूनेलवेली जिला स्थित टी मीनाक्षीपुरम गांव स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस से घिर जाने पर उसने अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी । तब से उसका तिरूनेलवेली अस्पताल में इलाज चल रहा था।तिरूनेलवेली के प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट रामदास कल रामकुमार को देखने तिरूनेलवेली अस्पताल पहुंचे और उसे पुलिस सुरक्षा में तथा चिकित्साकर्मियों के साथ यहां लाने की अनुमति दी। रामकुमार ने कथित तौर पर दोस्ती के अपने प्रस्ताव को नकार दिए जाने के बाद स्वाति की हत्या कर दी थी । उसने स्वाति से कथित तौर पर यह भी कहा था कि वह उससे प्यार करता है जिसे स्वाति ने खारिज कर दिया था।