महोबा। महोबा में हुए रेल हादसे में राहत कार्य लगातार जारी है। सभी अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री भी मौके पर पहुँचे हुए हैं। अब तक 48 घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा चुका है, जबकि पांच गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है।
इस क्रम में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी मामले में आतंकी साजिश होने की बात कहना जल्दबाजी होगी। मगर शुक्र है कि दुर्घटना में जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
वहीं, महोबा महाकौशल ट्रेन हादसे पर मेंबर ट्रैफिक मोहम्मद जमशेद ने बताया कि 2 बजकर 27 मिनट पर महोबा स्टेशन पर 8 कोच डिरेल हो गई। यह ट्रेन 18 कोच की थी। झांसी और बंदा से मेडिकल टीम घटनास्थल पर भेजी गई।
साथ ही बस की व्यवस्था कर सभी 250 यात्रियों को झांसी पहुंचाया गया है। ईंजन से लगी 10 कोच को गंतव्य की ओर भेजा गया है। इस मामले में झांसी और बांदा सेक्शन में राहत ऑपरेशन चल रहा है।
उन्होंने बताया कि आज रात 12 बजे तक तक ट्रैक को चालू कर लिया जायेगा। साथ ही घटना के बारे उन्होंने कहा कि डिटेल मेजरमेंट के बाद घटना के कारणों का पता चल पायेगा। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही सारे तथ्य सामने आ जाएंगे।