लखनऊ। माल थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह को नकाबपोश बदमाशों ने डण्डा मारकर बाइक सवार युवक को गिरा दिया। युवक के गिरते ही बदमाशों ने उस पर तमंचा तानकर 80 हजार रुपये, सोने की चेन व अंगूठी लूट ली।
विरोध पर बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा और भाग निकले। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
माल में रामनगर गांव निवासी संतोष कुमार रावत ने रुदानखेड़ा गांव के रामबाबू की बाग को तीन वर्ष के लिए 2 ़80 लाख रुपये में ठेके पर ली है। 40 हजार रुपये देने के बाद पहली किश्त का 80 हजार रुपये देने के लिए शनिवार सुबह करीब आठ बजे रामबाबू बाइक से जा रहा था।
जल्लाबाद गांव के पास पहुंचते ही सड़क पर खड़े एक बदमाश ने उसके हाथ पर डण्डा मार दिया। जिससे रामबाबू की बाइक असंतुलित होकर गिर गई। रामबाबू के गिरते ही पास की बाग से तीन और नकाबपोश बदमाश बाहर आ निकले। वह रामबाबू को जबरन बाग में खींच ले गए।
वहां तमंचे के दम पर बदमाशों ने रामबाबू से 80 हजार रुपये लूटे और फि र सोने की चेन और अंगूठी उतरवा ली। विरोध करने पर रामबाबू को बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद चारों बदमाश बाइक से भाग निकले।