विविध खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ अहमदाबाद महानगरपालिका ने मुकदमा दायर करवाया है। ये मुकदमे कई वर्षों से चल रहे हैं। ऐसे एक हजार मामले सामने आए हैं जिनमें आरोपित न्यायालयों मे हाजिर ही नहीं होते। कई ऐसे वाकयात भी हैं जिसमे फैसले के बाद अभियुक्त फरार हैं। अब इन पर कोर्ट नकेल कसने की तैयारी कर रहा है।
अहमदाबाद मनपा ने मिठाई, नमकीन, फूड पार्लर, होटल रेस्टोरेंट, किराना के व्यापारी तथा दूध की डेयरियों से नमूने एकत्र कर न्यायालयों में मुकदमा दर्ज करवाया था। अब 15-15 वर्षों के बाद भी ये व्यापारी लापता हैं। कईं तो एसे भी हैं जिन्हें समन ही नहीं मिलता। मनपा के हेल्थ विभाग ने कई बार इसकी घोषणाओं के बाद भी कोई हाजिर ही नहीं हुआ।
इन सब बाबतों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने इन सब के पासपोर्ट निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पासपोर्ट ऑथोरिटी को भी सूचित कर दिया गया है। कोर्ट में एसे 700 मामले हैं जिनमें कुल 1000 व्यापारियों के खिलाफ आरोप हैं। कोर्ट ने इन सभी को फरार घेषित कर इनकी सूची भी कोर्ट को भेज दी है। इन्हें कैद और जुर्माना की सजा भी हो चुकी है। यदि इनके पास पासपोर्ट है तो उन्हें निरस्त कर दिया जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal