Friday , January 3 2025
मेरा भारत स्वच्छ' अभियान का मंगलवार को केपी कालेज मैदान पर महा जागरण हुआ।

मेरा भारत स्वच्छ’ अभियान का मंगलवार को केपी कालेज मैदान पर महा जागरण हुआ।

आज केपी कॉलेज का मैदान कुछ बदला-बदला सा लग रहा था। और भी क्यों न, यहां से शहर को स्वच्छ रखने का पैगाम पूरे जनपद में जो गूंज उठा। इसके गवाह बने बच्चे, टेक्नोक्रेट्स, व्यापारी,  अधिकारी, शहरवासी व मंत्री। सभी ने मिलकर स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही प्रत्येक ने अन्य 100 लोगों को शहर को स्वच्छ बनाए रखने की प्रेरणा देने का भी वादा किया।मेरा भारत स्वच्छ' अभियान का मंगलवार को केपी कालेज मैदान पर महा जागरण हुआ। 15 सितंबर से दैनिक जागरण की ओर से चलाए जा रहे ‘मेरा भारत स्वच्छ’ अभियान का मंगलवार को केपी कालेज मैदान पर महा जागरण हुआ। सुबह सात बजे से होने वाले कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, टेक्नोक्रेट्स, व्यापारी, उद्यमी, अधिकारी और मंत्री गणमान्य लोग व शहरवासियों ने शिकरत की। प्रभात फेरी के बाद स्वच्छता की शपथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दिलाई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com