आज केपी कॉलेज का मैदान कुछ बदला-बदला सा लग रहा था। और भी क्यों न, यहां से शहर को स्वच्छ रखने का पैगाम पूरे जनपद में जो गूंज उठा। इसके गवाह बने बच्चे, टेक्नोक्रेट्स, व्यापारी, अधिकारी, शहरवासी व मंत्री। सभी ने मिलकर स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही प्रत्येक ने अन्य 100 लोगों को शहर को स्वच्छ बनाए रखने की प्रेरणा देने का भी वादा किया।
15 सितंबर से दैनिक जागरण की ओर से चलाए जा रहे ‘मेरा भारत स्वच्छ’ अभियान का मंगलवार को केपी कालेज मैदान पर महा जागरण हुआ। सुबह सात बजे से होने वाले कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, टेक्नोक्रेट्स, व्यापारी, उद्यमी, अधिकारी और मंत्री गणमान्य लोग व शहरवासियों ने शिकरत की। प्रभात फेरी के बाद स्वच्छता की शपथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दिलाई।
बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंदी ने दैनिक जागरण के कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमेशा चुनौतियों का सामना करना चाहिए, उससे मुंह नहीं मोडऩा चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता के लिए जो अभियान चला रहे हैं, वह अपने मुकाम पर पहुंचेगा। उन्होंने स्कूलों के बच्चे को स्वच्छता का पैगाम दिया। विभिन्न स्कूलों और कालेज ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक, बिरहा का आयोजन हुआ। स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी भी निकाली। स्कूल के बच्चों के अलावा आरएएफ के जवान और स्कूल-कालेज के शिक्षकों, गणमान्य लोगों को स्वच्छता की शपथ भी मुख्य अतिथि ने दिलाई। इस अवसर पर अन्य गणमान्य लोगों के साथ दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी जगदीश जोशी व डीजीएम मनीष चतुर्वेदी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दैनिक जागरण ने ‘मेरा भारत स्वच्छ’ अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के सिपाहियों का सम्मान किया। स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला चलाकर बच्चों को जागरूक किया। स्वच्छता की संगिनी से स्वच्छता के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। कूड़ा उठाने का अभियान चलाकर नगर निगम के सहयोग से शहर की सफाई भी कराई। स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। लोगों में जागरूकता आने के बाद ही शहर को तभी स्वच्छ बनाया जा सकता है। संदेश दिया गया कि एक-एक व्यक्ति अपना दायित्व समझेगा। घर का गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग निकालेगा। कचरा केवल कूड़ा घर में डालेंगे, तभी शहर स्वच्छ होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal