Sunday , January 5 2025
मैक्सिको: ओबराडोर होंगे अगले राष्ट्रपति, मतदान के दिन दो नेताओं की हत्या

मैक्सिको: ओबराडोर होंगे अगले राष्ट्रपति, मतदान के दिन दो नेताओं की हत्या

मैक्सिको में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ. इन चुनाव में विपक्षी दल के नेता एंड्रेज़ लोपेज़ ओबराडोर ने जीत दर्ज की है, अब वह ही देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने सत्ताधारी दल PRI के उम्मीदवार जोस मीडे को करारी मात दी.मैक्सिको: ओबराडोर होंगे अगले राष्ट्रपति, मतदान के दिन दो नेताओं की हत्या

मैक्सिको का ये चुनाव हिंसा से भरपूर रहा. रविवार को हुए मतदान के दिन ही यहां दो नेताओं की हत्या कर दी गई. चुनाव प्रचार के दौरान भी 100 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया.

मैक्सिको राजनीतिक पार्टी के दो सदस्यों की देश में चुनावों के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. देश में चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में हिंसक घटनाएं हुई हैं जिसमें अब तक करीब 145 राजनेता मारे जा चुके हैं.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ‘ वर्कर्स पार्टी ’ की फ्लोरा रेजेनडीज गोनजालेज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय समयानुसार साढ़े छह बजे उन्हें उनके घर पर गोली मार दी गई थी.

‘इंस्टीट्यूशनल रेवोलुशनरी पार्टी’ (पीआरआई) के फर्नांडो हेरेरा सिल्वा को भी ओकोलीहुया में गोली मार दी गई. पीआरआई ने एक बयान में कहा कि हम सरकार से मतदान प्रक्रिया की सुरक्षा की मांग करते हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com