Saturday , January 4 2025

 मैक्सिको के सीमावर्ती शहर में गोलीबारी से 11 की मौत

maxicoमक्सिको। राजमार्ग पर सैनिकों और मादक पदार्थों के संदिग्ध तस्कर गिरोह के सदस्यों के बीच गोलीबारी में एक राहगीर महिला समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास, लारेडो के बाहर राजमार्ग के करीब नुऐवो लारेडो में यह गोलीबारी हुयी। यह अमेरिका और मैक्सिको के बीच पर्यटन और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण राजमार्ग है।

तामाउलिपास प्रांत की सरकार के बयान के मुताबिक राजमार्ग पर यह सशस्त्र टकराव कल सुबह शुरु हुआ, जिसमें सैनिकों ने आठ संदिग्ध अपराधियों को मार गिराया। गोलीबारी के बाद सैनिकों ने उनके ट्रक से उच्च क्षमता वाले हथियार जब्त कर लिये। उन्होंने बताया कि इसके करीब एक घंटे बाद उसी स्थान के करीब फिर गोलीबारी हुयी, जिसमें दो संदिग्ध अपराधी मारे गये। इसके साथ ही इस गोलीबारी में वहां अपनी कार से गुजरने वाली एक महिला की भी मौत हो गयी। राजमार्ग को कल शाम से बंद कर दिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com