न्यूयार्क। न्यूयार्क सिटी के पास भीड़-भाड़ वाले एक इलाके में विस्फोट होने से कई लोग घायल हो गए। न्यूयार्क सिटी पुलिस विभाग के सूचना एवं जनसंचार के सहायक आयुक्त जे पीटर डोनाल्ड ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, न्यूयार्क सिटी के पास मैनहैटन की 2वीं स्ट्रीट, 6वें एवेन्यू, में एक विस्फोट होने की खबरें मिली है। ख़बरों मुताबिक हमले में 29 लोग घायल हुए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह विस्फोट चेल्सिया में कल रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। यह बहुत व्यस्त रहने वाला रिहाइशी एवं व्यापारिक इलाका है। कानून प्रवर्तन अधिकारी और आपातकालीन सेवा कर्मी मौके पर पहुंच गये हैं। लोगों ने सोशल मीडिया में यहां के बारे में लिखा है कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और रेस्त्रां एवं दुकानों को खाली कराया जा रहा है।
डोनाल्ड ने बताया कि विस्फोट में घायल लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना की विस्तृत ब्यौरे जुटाए जा रहे हैं। न्यूयार्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासिओ ने ट्विटर पर लिखा, 2स्ट्रीट, 6वें एवेन्यू में विस्फोट की खबर मिली है। इसकी बारीकी से निगरानी की जा रही है। सूचना की पुष्टि होने पर इसे साक्षा किया जाएगा।