Saturday , January 4 2025

यदि कार्य एवं आचरण में सुधार नही आया तो देंगे कम्पलसरी रिटायरमेंट: सिंचाई मंत्री

लखनऊ। उप्र के सिचाई एवं यांत्रिक मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को सिचाई विभाग की पहली शिष्टाचारिक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानो एवं गरीबो से जुड़े इस महत्वपूर्ण विभाग में पारदर्शिता एवं ईमानदारी हर-हाल में दिखायी देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से प्रदेश के गरीबों, किसानों एवं आमजन को विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लाभ पहुचाया जायें। उन्होंने कहा कि विभाग के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रत्येक दिन एक निश्चित कार्य योजना बनाकर कार्य करें।

सिचाई मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग के जो भी अधूरे कार्य पड़े हुए है उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग कोई ऐसी योजना का चयन कर ले जिसका परिणाम कुछ दिनों के अन्दर प्रदेश की जनता एवं किसानों तथा गरीबो को इस विभाग की कार्यशैली की जानकारी मिल जायें। सिचाई मंत्री ने कहा कि विभाग की साफ एवं स्वच्छ छवि जनता के बीच में दिखायी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को काम एवं हर खेत को पानी मिलना चाहिए। यही हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का संकल्प है।

उन्होंने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। उन्होंने कहा कि फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के साथ ही विभाग द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा देने का प्रयास होना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि पुरानी नदियों, तालाबो एवं पोखरो का जिर्णोद्धार कराके इसको कैसे अक्षुण रखा जाये इस दिशा में गम्भीर सार्थक प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि पानी ही नही होगा तो जीवन कैसे होगा, पानी ही जीवन का पर्याय है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में लिफ्ट कैनाल को तालाबों से जोड़कर सिचाई के लिए पानी की आपूर्ति करें तथा जल संचयन का भी प्रयास करना चाहिए।

सिचाई मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग कार्य एवं आचरण में सुधार लायें। मैं सभी लोगों को पर्याप्त अवसर सुधरने का दूंगा पर यदि फिर भी परिवर्तन नही हुआ तो सीधे कम्पलसरी रिटायरमेंट दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग की जनहित से जुड़ी कोई भी फाइल रूकनी नहीं चाहिए। सभी लोग हर-हाल में 9: 30 बजे कार्यालय अवश्य पहुंचे। यदि कोई भी अधिकारी फाइल रोकेगा या कार्य में लापरवाही दिखायेगा तो उसके विरूद्ध हर-हाल में कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

प्रमुख सचिव सिचाई सुरेश चन्द्रा ने मंत्री जी को विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं एवं गोमती रीवर फ्रंट, नलकूपों, लिफ्ट कैनालो के साथ ही प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण बांधो के निर्माण एवं वर्तमान स्थित से अवगत कराया। इस अवसर पर सिचाई मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही सचिवालय स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नही थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी। उनके इस सपने को हम स्वच्छता के माध्यम से ही पूरा कर सकते है।

हमें अपने तन एवं मन के साथ ही अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए। बैठक में प्रमुख सचिव सिचाई सुरेश चन्द्रा, विशेष सचिव सीपी त्रिपाठी, प्रमुख अभियन्ता विकास एवं विभागध्यक्ष, मीडिया विशेषज्ञ तथा सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com