लखनऊ। आगामी चुनावों से पहले ही यूपी सरकार प्रदेश वासियोें को लुभाने के लिए नए नए पैतरे अपना रही है। हाल ही में एक फरमान के तहत यूपी के सभी सरकारी अस्पतालों में पार्किंग को मुफ्त करने की योजना बनाई जा रही है। अब वाहन पार्किंग व स्टैंड टोकन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इससे मरीजों के तीमारदारों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। राज्य मंत्री परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण रविदास मेहरोत्रा ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में पार्किंग शुल्क समाप्त करने के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र भेजा है। रविदास मेहरोत्रा ने पत्र में कहा है कि अधिकांश सरकारी अस्पतालों में पार्किंग निशुल्क है, लेकिन कुछ अस्पतालों में आने वाले मरीजों से नगर निगम से पार्किंग में मनमानी करते हुए पार्किंग वसूली की जा रही है। जिससे मरीजों को बहुत परेशानी होती है। वर्तमान सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में एक रुपए के पर्चें पर मरीजों की दवा, इलाज एवं जांच का काम किया जा रहा है और पार्किंग में 10 से 30 रुपए तक लिए जा रहे हैं जो कि उचित नहीं है। उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से कहा है कि उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के समस्त सरकारी अस्पतालों में पार्किंग शुल्क समाप्त करने सम्बन्धी आदेश तत्काल जारी कराना सुनिश्चित कराएं।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal