Tuesday , January 7 2025

योगी लोकभवन में तो उप मुख्यमंत्री पंचम तल पर बैठेंगे

लखनऊ। मंत्रियों को विभाग आवंटित करने के साथ उनके बैठने की भी व्यवस्था कर दी गई। प्रदेश में अभी तक शास्त्री भवन(एनक्सी) के पंचम तल के जिस रसूख की तूती बोलती थी, नई सरकार में उसका बंटवारा कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो नए बने भवन लोकभवन में बैठेंगे लेकिन उनके दोनों उप मुख्यमत्रियों के एनक्सी के पंचम तल पर ही कार्यालय होंगे।

नई व्यवस्था के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य उसी कक्ष में बैठेंगे जिसमें अभी तक मुख्यमंत्री बैठा करते थे जबकि डा. दिनेश शर्मा को पंचम तल का वह कार्यालय आवंटित किया गया है जो पिछली सरकार तक मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का हुआ करता था। इस तरह से मुख्यमंत्री बनने से चूके केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी हसरत पंचम तल (एनक्सी) के मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठ कर पूरी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री बनने के दूसरे ही दिन मौर्य एनक्सी गए थे और पंचम तल के मुख्यमंत्री कार्यालय पर बैठने के लिए अड़ गए थे। मुख्यमंत्री कक्ष के बंद होने के कारण वह प्रमुख सचिव के कार्यालय में लगभग आधे घंटे तक बैठे रहे। इसौरान अधिकारी मुख्यमंत्री कक्ष को खोलने का आदेश न होने के कारण उसे खोलने की असमर्थता जताते रहे। इसीबीच मौर्य के पास किसी बड़े भाजपा नेता का फोन आया और वह लौट गए थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com