कोलकाता। स्कूल के हेडमास्टर लड्डन खान पर छात्राओं के यौन उत्पीडन का आरोप लगा है। स्कूल की ही 8 छात्राओं ने खान के विरूद्ध यौन उत्पीड़न मामले की थाने में शिकायत दर्ज कराई।बुधवार को स्कूल के खुलते ही हेडमास्टर के खिलाफ छात्रों ने हंगामा कर दिया। कक्षा का बहिष्कार कर स्कूल शिक्षक भी छात्रों के साथ विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो गए। गुस्साए छात्रों ने हेडमास्टर की बाइक को भी तोड़ दिया और स्कूल में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर स्कूल पहुंचकर हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया। जबिक हेडमास्टर लड्डन खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उसे फंसाने का षडयंत्र रचा जा रहा है।
जोन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम यादव पर लूट, हत्या जैसे संगीन अपराधों में धाराएं दर्ज है और बीते दिनों उसने बड़े कारोबारी को लूटा था। उसके पर 50 हजार का इनाम है।