जयपुर। प्रदेश के राजभवन में एक महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आ गया है। जानकारी के मुताबिक राजभवन में काम करनेवाली एक महिला कर्मचारी ने वहीं काम करने वाले पुरुष कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने कोर्ट में दायर परिवाद में बताया है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म के साथ ही पिछले दिनों उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी ज्यादती का प्रयास किया। इस मामले में जयपुर की एससी-एसटी मामलों की विशेष अदालत ने सोडाला पुलिस थाने को मामला दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है।राजभवन परिसर के ही स्टाफ र्क्वाटर में रहने वाली चतुर्थ श्रेणी की विधवा महिला कर्मचारी ने कोर्ट में 20 जून को पेश किये परिवाद में वहां कार्यरत क्लर्क और स्टोर इंचार्ज के खिलाफ आरोप लगाया है। आरोप में कहा गया है कि तीन साल पहले वह तीन जनवरी, 2013 को राजभवन स्थित उसके क्वार्टर पर आया। प्रमोशन की खुशी में नशीली मिठाई खिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल से उसकी अश्लील क्लीपिंग बना ली और डरा-धमका कर कई बार दुष्कर्म किया। महिला के मुताबिक जब आरोपी उसकी नाबालिग बेटी पर भी गंदी नजर डालने लगा, तब जाकर उसने आरोपी के खिलाफ आवाज उठाई।