लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गुरूवार को लोक सेवा आयोग के चार सदस्यों की नियुक्ति की है।सम्पूर्णानन्द संस्कृृत विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रोफेसर देवी प्रसाद द्विवेदी, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग के पद पर कार्यरत रहे अरविन्द कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत रहे तथा राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित दुर्गाचरण मिश्र और कोषागार के निदेशक पद पर कार्यरत रहे लोरिक यादव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा का सदस्य बनाया गया है।