लखनऊ । उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज राज्यपाल सचिवालय के उच्चीकृत विद्युत उपकेन्द्र का उद्घाटन किया तथा राज्यपाल सचिवालय के विभिन्न अनुभागों के कक्ष में वातानुकूलन व्यवस्था के संचालन का शुभारम्भ किया। राज्यपाल द्वारा पूर्व में किये गये कार्यालय निरीक्षण में कहा गया था कि कर्मचारियों की सुविधाओं में वृद्धि की जाये जिससे उनकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि हो। सुयोग्य वातावरण में काम करने से कार्य की गुणवत्ता भी बेहतर होती है।
उल्लेखनीय अब तक राज्यपाल सचिवालय के कर्मचारियों के कक्षों में वातानुकूलन की व्यवस्था नहीं थी। राज्यपाल के दिशा-निर्देशों के बाद राज्यपाल सचिवालय के विभिन्न अनुभागों के भूतल एवं प्रथम तल के कक्षों में 11 ए0सी0 स्थापित किये गये हैं। राज्यपाल सचिवालय के विद्युत उपकेन्द्र के उच्चीकरण में 250 के0वी0ए0 के ट्राॅसफार्मर की स्थापना, विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन पैनल की स्थापना एवं केबलिंग एवं आंतरिक विद्युतीकरण तथा ए0सी0 के क्रय एवं स्थापना के कार्यों में कुल रूपये 26.25 लाख का व्यय हुआ है।
राज्यपाल ने उद्घाटन के बाद् राज्यपाल सचिवालय के विभिन्न अनुभागों में जाकर कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके कार्य निष्पादन के तरीके की जानकारी ली और अपनी ओर से बेहतर कार्य करने के लिए सुझाव भी दिये। उन्होंने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को राजभवन से बहुत अपेक्षायें हैं। जनता की अपेक्षाओं को देखते हुए समयबद्ध तरीके से काम करने की प्रणाली पर जोर देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासकीय हित में जो भी कार्य किया जाये उसे बेहतर ढंग से करने का प्रयास होना चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal