Sunday , November 24 2024

रिलाइंस के जियो को देगी बीएसएनएल 1 रूपए में 1जीबी डाटा

ri;lभोपाल/इंदौर। रिलाइंस के जियो को टक्कर देने के लिए अब सरकारी क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी (बीएसएनएल) ने बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने आगामी 9 सितंबर से ब्रॉडबैंड के नए ग्राहकों के लिए एक्सपीरियंस अनलिमिटेड बीबी-249 प्लान देगी। इसमें 249 में 300 जीबी तक डाटा डाउनलोड किया जा सकेगा। बीएसएनएल का यह नया प्लान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिलेगी।
गौरतलब है कि रिलाइंस जियो ने 50 रुपए में 1 GB तक 4G डाटा देने की घोषणा की है, जिसके एक ही दिन बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने यह बड़ी घोषणा कर नहले पर दहला मारा है। जिससे रिलाइंस के इस आफर पर बड़ा संकट गहरा सकता है।
बीएसएनएल के पीआरओ मनीष श्रीवास्‍तव ने हिस को बताया कि इस प्लान के तहत दो एमबीपीएस की स्पीड शुरुआती एक जीबी के लिए ही मिलेगी। इसके बाद 1 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 249 रुपए में 300 जीबी डाटा प्लान का फायदा 6 महीने तक मिलेगा। अब लेकिन यह माना जा रहा है कि दूर संचार कंपनियों में पर्धा का दौर शुरू हो गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com