Tuesday , January 7 2025

रिलायंस जियो से पहले इस कंपनी ने दी ग्राहकों ब्रॉडबैंड सर्विस

जहां एक तरफ रिलायंस जियो अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है वहीं अन्य कपनियां भी जियो से मिलने वाली इस कड़ी चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है। 15 अगस्त से रिलायंस जियो ने Jio GigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन ऑपन कर दिए हैं। लेकिन यूजर्स को जियो की यह सुविधा मिलती इसी बीच DTH सर्विस प्रोवाइडर TATA SKY ने अपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को लॉन्च कर दिया है। टाटा स्काई की यह सर्विस भारत के कुछ शहरों में उपलब्ध होगी। इनमें मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, भोपाल, चेन्नई, बंगलुरु, अहमदाबाद और मीरा-भायन्दर शामिल है।

टाटा स्काई ने ग्राहकों के लिए कई सारे प्लान भी पेश कर दिए हैं। इनमें एक महीने, तीन महीने और पांच महीने वाले प्लान शामिल हैं। अगर एक महीने की वैधता वाले प्लान के बारे में आपको बताएं तो इनमें 999 रुपए में 5mbps, 1,150 रुपए में 10mbps, 1,500 रुपए में 30mbps, 1,800 रुपए में 50mbps और 2,500 रुपए में 100Mbps की स्पीड मिलेगी। यह सभी अनलिमिटेड डेटा प्लान हैं।

इसके अलावा एक महीने के लिए 60GB डेटा प्लान 999 रुपए में और एक महीने के लिए 125GB डेटा प्लान 1,250 रुपए में उपलब्ध होगा। यूजर्स को 1,200 रुपए इंस्टॉलेंशन चार्ज देना होगा। ग्राहकों को फ्री वाईफाई राउटर भी मिलेगा। बता दें कि 15 अगस्त से रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर Jio GigaFiber रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जिन शहरों से सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन मिलेंगे वहीं पर यह सर्विस सबसे पहले मिलेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com