मांट्रियल  । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य आज आपात बैठक करके रियो ओलंपिक में रूस की भागीदारी पर फैसला लेंगे चूंकि जांच के बाद 2014 के सोच्चि शीतकालीन खेलों समेत अन्य टूर्नामेंटों में प्रशासन द्वारा संचालित डोपिंग का खुलासा हुआ है । विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने रूस के सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक से बाहर करने की मांग की है । कनाडा के विधि प्रोफेसर रिचर्ड मैकलारेन ने वाडा के लिये की गई जांच में पाया कि रूस की खुफिया सेवा ने डोपिंग में मदद की और पिछले पांच साल में यह 30 खेलों तक फैला था । वाडा की कार्यकारी समिति ने कहा कि डोपिंग स्कैंडल में शामिल रूस के तमाम अधिकारियों को बख्रास्त किया जाना चाहिये और रूसी सरकारी अधिकारियों को रियो ओलंपिक समेत अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में प्रवेश नहीं मिलना चाहिये ।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal