नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में मोदी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि भारत एक ऐसा देश है जंहा देश के किसी-न-किसी कोने में, कोई-न-कोई उत्सव हर दिन नज़र आता है। ये दीपावली का पर्व ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ – अन्धकार से प्रकाश की ओर जाने का एक सन्देश देता है। मोदी ने कहा कि समय की मांग है कि सिर्फ़ घर में सफ़ाई नहीं, पूरे मोहल्ले की सफ़ाई, पूरे गांव की सफ़ाई करें।
उन्होंने कहा कि जवानों के प्रति लोगों के दिलों में जो प्यार है, ये हर देशवासी को ताक़त देने वाली है। उन्होंने कहा कि इस बार की दिवाली हमारे वीर जवानों को समर्पित हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ये 25वां प्रसारण है। पीएम मोदी रेडियो पर हर महीने के आखिरी रविवार को इस कार्यक्रम में अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal