लखनऊ। पीसीपीएनडीटी एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल की है। रेडियोलॉजिस्टों के हड़ताल पर जाने के कारण अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड जांच मशीनें ठप हैं। मरीजों को दूसरे दिन की तारीख दी जा रही है। ऐसे में दूर-दराज से आने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष डा. पी.के.श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने अगर हमारी मांगों को नहीं माना गयी तो 02 सितंबर से देशभर के अल्ट्रासाउंड सेंटर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिये जायेंगे।प्रमुख मांगें
फॉर्म एफ में मामूली गलती को क्रिमिनल ऑफेन्स नहीं माना जाए।
फॉर्म एफ में गलती होने पर सीधे रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर मशीन को सील करने के बजाय पैनल्टी का प्रावधान होना चाहिए।
देशभर में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम का एकसमान मानकीकरण होना चाहिए।
मशीन को सील और रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की कार्रवाई कोर्ट के डिसीजन के बाद होनी चाहिए। न कि फॉर्म एफ भरने के दौरान हुई मामूली गलती या फिर क्लीनिक पर एक्ट की बुकलेट नहीं होने की स्थिति में।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड करने से पहले फॉर्म एफ भरना अनिवार्य है। इसमें मरीज की निजी जानकारी और अल्ट्रासाउंड से संबंधित करीब 26 सवाल हैं।