नई दिल्ली। लक्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Royal Enfield की दिसंबर में बिक्री 42% तेजी देखी गई। यानी दिसंबर 2016 में बिक्री 57,398 वाहन रही जो दिसंबर 2015 में 40,453 वाहन थी।
रॉयल एनफील्ड आयशर मोटर्स की दुपहिया वाहन इकाई है। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस अवधि में उसका निर्यात 160 % बढक़र 1082 इकाई रहा जो पिछले साल इसी माह में 416 इकाई था।
अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 4,88,262 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 3,59,968 वाहन थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal