लखनऊ। अभिनेता दर्शन कुमार और पिया बाजपेई की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘मिर्जा जूलियट’ सात अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए दर्शक कुमार और पिया बाजपेई फिल्म निर्देशक राजेश राम सिंह के साथ लखनऊ के मेहमान बने।
दर्शन कुमार ने बताया कि मैरीकॉम और सरबजीत में काम करने के बाद दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। मिर्जा जूलियट भी दर्शकों को पसंद आएगी। दर्शन ने बताया कि ये ऐसी प्रेम कहानी हैं जो सबकों पसंद आयेगी। सभी कहानी से खुद को जोड़ पाएंगे।
अभिनेत्री पिया ने बताया कि घर में कोई नहीं चाहता था कि अभिनेत्री बनूं लेकिन मेरी चाहत ने मुझे एक्ट्रेस बना ही दिया। ट्यूशन पढ़ाने से मुझे जो पैसे मिलते थे उन पैसों मैंने अपना फोटो शूट करवाया।
फिल्म में लखनऊ के कई कलाकार
मिर्जा जूलियट फिल्म में लखनऊ के कई कलाकारों ने अहम किरदार निभाएं हैं। लखनऊ के रंगमंच से करियर शुरू करने वाले योगेन्द्र विक्रम का फिल्म में बड़ा रोल है। कई धारावाहिकों में नजर आ चुकी लखनऊ की अंकिता दुबे भी फिल्म में खास किरदार निभा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal