लखनऊ। प्राणि उद्यान में 20 सालों बाद कॉमन लंगूर ने शिशु को जन्म दिया मादा लंगूर द्वारा दिये बच्चे की देख-रेख लगातार प्राणि उद्यान के डॉक्टर एवं कीपर की निगरानी में की जा रही है। यह बच्चा दिनभर अपनी मां के पेट से चिपका रहता है।
जू के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि मां एवं नर लंगूर अपने इस बच्चे को बहुत ही हिफाजत से रखते हुए देखे जा रहे हैं। वन्य जीवों के द्वारा अपने बच्चों की इतनी केयर करते देख बहुत ही सुखद अनुभव कराते हैं। प्राणि उद्यान में वन्य जीव विनिमय के तहत 2 वर्ष पूर्व तिरूवनंतपुरम से इस कॉमन लंगूर को लाया गया था। प्राणि उद्यान में लखनऊ में लगभग 20 वर्ष बाद मादा लंगूर ने शिशु को जन्म दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal