लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय में इस साल से एस्ट्रोनामी एस्ट्रोफीजिक्स कोर्स शुरू किया है। एमएससी तीसरे वर्ष के छात्र विशेष रुचि लेकर काउंसिलिंग में वैकल्पिक पेपर के तौर पर इसे चुन भी रहे हैं। विश्वविद्यालय में मैथ्समैटिक्स विभाग में एमएससी के बच्चों की काउंसिलिंग कराई गई। लम्बी लाइन में भी छात्रों के चेहरे पर एक अलग सी खुशी देखने को मिली। प्रवेश लेने आई छात्रा पूजा से सवाल करने पर उसने बताया कि इस बार एस्ट्रोफीजिक्स नाम का एक नया कोर्स शुरू किया गया है,जिसके लिए हम लोग बहुत उत्साहित हैं। प्रवेश लेने आई आरती का कहना है कि लम्बे समय से मुझे ऐसे कोर्स का इंतजार था किसी कॉलेजों में न होने के कारण दूसरे विषय को पढना पड़ा। अब जबकि यह कोर्स यहां तो मैं बहुत खुश हूं कि मन मुताबिक विषय पढने को मिलेगा,जहां तक लोगों ने इस विभाग के बारे में बताया है कि यहां एस्ट्रोनामी में अच्छी पढ़ाई होती है। विभाग के लोगों का कहना है कि दस साल पहले यह कोर्स चलाया जाता था, लेकिन किन्हीं कारणों से इन्हें बंद करना पड़ा था। यह कोर्स दोबारा शुरू किया गया है। कोर्स में केवल बीएससी थ्रर्ड सेमेस्टर में फीजिक्स करने वाले बच्चों को ही इसमें प्रवेश दिया जाएगा। कुल 72बच्चों को एस्ट्रोफीजिक्स के पेपर में प्रवेश मिलना है,जिसमें पहले दिन ही काउंसिलिंग के दौरान 50 से ज्यादा बच्चों ने अपनी पहली पसंद के तौर पर चुना है।
कोट-
यह कोर्स नया लांच किया गया है। इस पर छात्र अभी रुचि ले रहे हैं। सबकी जिम्मेंदारी है ठीक से चलाने की।
अलका मिश्रा विभागध्यक्ष भौतिक विज्ञान
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal