लखनऊ। हाइकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सुल्तानपुर में वकील की हत्या के मामले में गुरुवार 22 दिसम्बर को सचिव गृह मणि प्रसाद मिश्र उपस्थित हुए ।
उन्होंने अदालत को बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाई की जा रही है। अदालत ने सुल्तानपुर बार एसोसिएशन के वकीलों से अपेक्षा की है कि इस मामले की निगरानी हाइकोर्ट कर रहा है लिहाज़ा हड़ताल कर रहे वक़ील हड़ताल वापस लेकर न्यायिक कार्य करे।
यह आदेश न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा व न्यायमूर्ति राजन रॉय की खंडपीठ ने सुल्तानपुर बार एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका पर दिए है। याचिका दायर कर कहा गया कि सुल्तानपुर के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह की 20 अक्टूबर को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी ।
कहा गया कि अजय प्रताप सिंह को अदालत द्वारा पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी लेकिन पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने उनकी सुरक्षा वापस लेली थी। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई तीन जनवरी को नियत करते हुए कहा है कि प्रमुख सचिव गृह सुनवाई के समय अदालत में उपस्थित होंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal