नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी से 28 अक्तूबर को लापता हुए कश्मीरी छात्र का पता लगाने के लिए पुलिस अब श्रीनगर एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी। जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के खनयार निवासी छात्र एहतेशाम बिलाल (20) 28 अक्तूबर को दिल्ली से श्रीनगर के लिए हवाई जहाज से रवाना हुआ था। उसके अभिभावकों के अनुसार सोशल मीडिया पर जारी आडियो और फोटो उसका नहीं।
एहतेशाम के पिता बिलाल अहमद सोफी के अनुसार उनका बेटा 28 अक्तूबर को लापता हुआ है। उससे साथ 28 अक्तूबर को साढ़े चार और साढ़े छह बजे बात हुई थी, जिसके बाद फोन बंद है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की पुलिस हाल ही में यहां आई थी। इस संबंध में जांच जारी है। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस को अंतिम बार एहतेशाम की लोकेशन सोपोर में ट्रैक हुई थी।
श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने कहा कि टीम दिल्ली पुलिस का सहयोग कर रही है। वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शारदा विश्वविद्यालय के छात्र एहतेशाम बिलाल की गुमशुदगी के केस को बंद कर दिया है। इसके लिए एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय थाने में दर्ज एफआईआर को आधार बनाया है।
जांच करके मंगलवार रात ग्रेटर नोएडा पुलिस कश्मीर से लौट आई। पुलिस का कहना है कि बिलाल कश्मीर पहुंच गया है। वहां आतंकी संगठन से जुड़ने का मामला दर्ज है। अब वहां की पुलिस मामले में आगे की जांच करेगी। बिलाल 28 अक्तूबर को अचानक गायब हो गया था। चचेरे भाई ने नॉलेज पार्क थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। 2 नवंबर को बिलाल के एक आतंकवादी संगठन से जुड़ने का ऑडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
जांच में पुलिस को पता चला कि बिलाल दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर कश्मीर पहुंच गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो बिलाल दिखाई दिया। इसके बाद एक टीम को कश्मीर भेजा गया। वहां श्रीनगर एयरपोर्ट पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बिलाल दिखा। साथ ही, पता चला कि कश्मीर के खानिहार थाने में बिलाल के आतंकवादी संगठन के साथ जुड़ने का मामला दर्ज है। टीम ने बिलाल के परिवार से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।