लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर में गत फरवरी में माल रोड पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल आठ आतंकवादी आज तडके यहां पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में मारे गए। ये आतंकवादी जमात उल अहरार और तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान संगठनों से ताल्लुक रखते थे।
पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग :सीटीडी: के अनुसार मारे गए आतंकवादी इस साल फरवरी में लाहौर के माल रोड पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल थे। आत्मघाती हमले में छह पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग मारे गए थे। जमात उल अहरार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
सीटीडी के एक अधिकारी ने कहा कि आज सुबह सीटीडी की एक टीम माल रोड आत्मघाती हमले से जुडे अनवारल हक, इरफान और इमाम शाह नाम के तीन आतंकवादियों को उस स्थान की पहचान के लिए मनावन लेकर गई जहां उन्होंने हथियार और गोला-बारुद छिपाए थे। वहां पहुंचने पर इन आतंकियों के सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने जवाबी गोलीबारी की। इसमें 10 आतंकवादी मारे गए। मरने वालों में अनवारल हक, इरफान और इमाम भी शामिल हैं।पुलिस टीम पर हमला करने वाले सात आतंकवादियों में से दो की पहचान अताउर रहमान और अब्दुल्ला के रुप में हुई है।