फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) सुरक्षित एवं बेहतर रिटर्न की तलाश में रहने वाले लोगों के लिए दो बेहतर विकल्प हैं। एफडी में आपको साधारण बचत खाता या चालू खाता की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। वहीं रेकरिंग डिपॉजिट यानी आवर्ती जमा खाता में आप थोड़ा-थोड़ा करके हर महीने निवेश कर सकते हैं।
हर निवेशक ये चाहता है कि उसे कम समय में ज्यादा रिटर्न मिले। लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट या रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश को लेकर निवेशक दुविधा में रहते हैं। वह इस बात को लेकर निर्णय नहीं ले पाते हैं कि उन्हें किस विकल्प का चुनाव करना चाहिए। इसलिए अगर आप भी दोनों में से किसी भी विकल्प को चुन रहे हैं तो आपको बतौर निवेशक एफडी और आरडी दोनों के ही फायदे एवं नुकसान पता होने चाहिए।
फिक्सड डिपॉजिट (एफडी): फिक्सड डिपॉजिट में निवेशक को एक निश्चित समय के बाद रिटर्न मिलता है। एफडी में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए आम तौर पर 4 फीसद से लेकर 8 फीसद का ब्याज दर मिलता है। एफडी की समय अवधि समाप्त होने के बाद निवेशक को पूरी राशि ब्याज सहित वापस मिल जाती है।
क्या है ब्याज दर
बैंक और एनबीएफसी में उपलब्ध करवाई जाने वाली एफडी 7 दिन से लेकर 10 वर्षों तक की होती है। इसमें अवधि के हिसाब से 3.5 फीसद से लेकर 8.50 फीसद तक का प्रतिवर्ष ब्याज मिलता है। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसद से लेकर 7.25 फीसद तक का ब्याज मुहैया करवाया जाता है। एफडी पर ब्याज किसी आयकर स्लैब के अनुसार लगाया जाता है। यदि ब्याज राशि दस हजार रुपये से अधिक है तो बैंक उस पर दस फीसद टीडीएस काटेगा।
रेकरिंग डिपॉजिट: नियमित सेविंग के लिहाज से यह बेहतर है। एफडी और आरडी दोनों पर ही मिलने वाला ब्याज लगभग एक जैसे ही होते हैं। आरडी पर ब्याज दरें 7.25 फीसद से 9 फीसद तक होती हैं। ये कस्टमर के प्लान और बैंक पर निर्भर करता है। इसमें अधिकांश बैंकों की रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश की न्यूनतम सीमा 100 रुपये से शुरू है। वहीं, अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपये तक है। खाते में पांच से 10,000 हजार रुपए तक मेंटेन रखने होते हैं।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट बताते हैं कि फिक्स्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट में बुनियादी फर्क ये है कि अगर आप रेगुलर सेविंग करना चाहते हैं तो आपके लिए रेकरिंग डिपॉजिट बेहतर विकल्प है। लेकिन अगर आप लंपसप निवेश करना चाहते है तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट का चुनाव करना चाहिए।