वाराणसी। जयगुरूदेव के अनुनायियो की विहंगम शाकाहार यात्रा में राजघाट पर मची भगदड़ में 25 लोगों की मौत के बाद बीएचयू पोस्टमार्टम हाउस में लाए गए 19 शवो में 16 शवों की शिनाख्त रविवार सुबह नौ बजे तक हुई। बाकी तीन शवों को बीएचयू के मर्चरी में रखा गया है ताकि उनके परिजन आकर शिनाख्त कर सकें। हादसे में मृत छह लोगों के शवों का पोस्टर्माटम जनपद चन्दौली के जिला अस्पताल में किया गया।
रविवार को बीएचयू के पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर मृतकों के परिजनों के पहुंचने का क्रम जारी रहा। वहीं पोस्टमार्टम के बाद ज्यादातर शवों को उनके परिजनों और साथियों ने हरिश्चन्द्र घाट पर अन्तिम संस्कार शनिवार रात में किया।
तीन शवों को परिजन अपने गृह जनपद ले गए। शिनाख्त होने वाले शवो में नवल किशोर मिश्र सावित्री मिश्र दोनों पति पत्नि निवासी प्रीतमपुर रायबरेली, राजपति देवी(55) पत्नी लाल जी चौरसिया निवासिनी पुरवा मान, सीतापुर, गलकू देवी पत्नी सीताराम ग्राम कोदिया, जिला भीलवाड़ा
राजस्थान, दशरथ सिंह पिता जलेश्वर सिंह निवासी बरजा गोला, गोरखपुर, रामबेटी, वर्षा पत्नी रामपाल अल्लीपुर हरदोई, पृथ्वीपाल(62) फतेहपुर, इशरावती देवी(50) गोरखपुर, रामवती(50) वर्ष हरदोई, अशोक कुमार कज्जाकपुरा, सुमित्रा उर्फ मसौला बाराबंकी, विमला देवी शास्त्री नगर दिल्ली, सुगिया देवी बलिया, पार्वती देवी शाहजहांपुर है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal